: लोहाघाट:बिरखम क्षेत्र में बन तस्करों ने काटा पेड़ क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था व कोट बसान सड़क हुई बंद
बिरखम क्षेत्र में बन तस्करों ने काटा पेड़ क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था व कोट बसान सड़क में यातायात हुआ बंद लोगों ने तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की करी मांग
लोहाघाट ब्लाक के ढोरजा बन पंचायत के बिरखम क्षेत्र में सतचूली मंदिर के पास अज्ञात बन तस्करों ने बारिश का फायदा उठाते हुए मंगलवार देर रात देवदार के एक विशाल पेड़ को काट डाला पेड़ गिरने से क्षेत्र की विद्युत लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा कोट बसान सड़क सड़क बंद हो गई है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही लोगों के द्वारा विद्युत विभाग व बन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है
विद्युत विभाग के अभियंता अशोक कुवर ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की विद्युत लाइन को काट दिया गया है पेड़ गिरने से विभाग को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है तथा विद्युत लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा एक पोल भी टेढ़ा हो गया है विद्युत लाइन को ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं जिसमें 2 दिन का समय लग सकता है कुंवर ने बताया विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के 4 गांव की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है
उन्होंने कहा अज्ञात बन तस्करों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जाएगी वहीं कोट बसान सड़क बंद होने से सड़क में यातायात ठप हो गया है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं वही बन विभाग के रेंजर दीप जोशी ने कहा मामला उनके संज्ञान आया है अज्ञात बन तस्करों के द्वारा ग्राम पंचायत ढोरजा मे एक देवदार के पेड़ को काट दिया गया है सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है तथा लकड़ी को बन पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया है विभाग मामले की जांच कर रहा है आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करी जाएगी वही लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क खोलने ,विद्युत व्यवस्था सुचारू करने , अज्ञात बन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी रोकने की मांग करी है


