: हल्द्वानी सांप से कटवा कर करी गई थी व्यापारी की हत्या,एसएसपी ने किया खुलासा ,उत्तराखंड का पहला मर्डर जिसमें सांप से कटवाकर की गई हत्या
हल्द्वानी का बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड का मामला
एसएसपी पंकज भट्ट ने किया मामले का खुलासाउत्तराखंड का पहला मर्डर जिसमें सांप से कटवाकर की गई हत्या एक लड़की डॉली उर्फ माही सहित 5 लोग थे हत्या में शामिलअंकित के पैर में सांप से कटवाकर की गई हत्यासपेरे राम नाथ को पुलिस ने किया गिरफ्तार मास्टर माइंड माही सहित 4 लोग अब भी फरार म्रतक अंकित चौहान से लम्बे समय से थे माही के सम्बंधअंकित को लंबे समय से किया जा रहा था ब्लैकमेल15 जुलाई को कार में मिला था अंकित चौहान का शव।
