: रुद्रपुर में ऑनर किलिंग, मां बाप ने प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग बेटी की गला दबा कर की हत्या।

रुद्रपुर में ऑनर किलिंग, मां बाप ने प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की गला दबा कर की हत्या।
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ गंज में ऑनर किलिंग के चलते माता-पिता ने नाबालिक बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को दफनाने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर ले गए। आरोप है कि आरोपी माता-पिता ने प्रेम प्रसंग के चलते गला घोटकर बेटी की हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने घटना को आत्म हत्या बताते हुए शव को उत्तर प्रदेश के रामपुर में दफन करने की तैयारी कर ली। सूचना के बाद रामपुर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया तो मृतका की गला दबा कर हत्या होना प्रकाश में आया। हत्या की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी माता पिता को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हो गया । कोतवाली पुलिस ने आरोपी माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
