Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट पुलिस ने नशा करते हुए 4 युवाओं को पकड़ा अभिभावकों को थाने बुलाकर युवाओं की करी गई काउंसलिंग

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 2, 2023
  एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत एवं नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री के निर्देश पर बुधवार को पुलिस टीम ने डिग्री कॉलेज मार्ग में फॉरेस्ट विभाग के पुराने भवन में नशा करते हुए क्षेत्र के 4 युवाओं को पकड़ा पुलिस चारों युवाओं को थाने लेकर आई एसओ मनीष खत्री ने बताया नशा कर रहे चारों युवाओं के अभिभावकों को थाने बुलाया गया जहां अभिभावकों के समक्ष चारों युवाओं की काउंसलिंग करी गई एसओ खत्री ने बताया युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया तथा नशे का प्रयोग न करने तथा नशे से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई तथा अभिभावकों से भी अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखने की अपील की गई एसओ खत्री ने कहा पुलिस के द्वारा क्षेत्र के जंगलों पिकनिक स्पॉटो व एकांत जगहों में छापेमारी की जा रही है पुलिस का नसे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है एसओ खत्री ने कहा जो भी व्यक्ति या युवा नशा करता हुआ पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करी जाएगी

जरूरी खबरें