: लोहाघाट:नाबालिक छात्रा को भगाने के आरोपी को पुलिस ने आगरा से किया गिरफ्तार पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज
नाबालिक छात्रा को भगाने के आरोपी को पुलिस ने आगरा से किया गिरफ्तार पोक्सो अधिनियम में मुकदमा किया दर्ज
लोहाघाट क्षेत्र से लगभग 7 महीने पहले एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा स्कूल जाने के दौरान अचानक लापता हो गई थी युवती के परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट लोहाघाट थाने में दर्ज करवाई जिसके बाद एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के द्वारा पुलिस टीम को जल्द से जल्द नाबालिग को ढूंढने के कड़े निर्देश दिए गए थे लोहाघाट पुलिस के द्वारा कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ करी गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जांच में पुलिस को लोहाघाट क्षेत्र के कोयाटी गांव के युवक के द्वारा नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने की बात पता चली पर आरोपी इतना शातिर था कि 7 महीने तक पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकता
जिसके बाद नाबालिग छात्रा के परिजनों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस पर नाबालिग छात्रा को जल्द ढूंढने का दबाव बनाया परिजनों ने तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाबालिग के अपहरण की बात करते हुए सीबीआई जांच की मांग तक मुख्यमंत्री से कर डाली यह केस चंपावत पुलिस के लिए नाक का सवाल बन चुका था लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जांच में जुटी रही आखिर 7 महीने के बाद पुलिस को सफलता मिली लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री व जांच अधिकारी एसआई कुंदन सिंह बोरा ने बताया
कि पुलिस को जांच में नाबालिग छात्रा व आरोपी के न्यू आगरा में होने का पता चला जिसके बाद पुलिस टीम ने आगरा जाकर नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामद कर तथा आरोपी युवक नवीन सिंह अधिकारी हाल निवासी कोयाटी (मूल निवासी मऊ चोमैल) को गिरफ्तार कर लोहाघाट लेकर आ गई है एसआई बोरा ने बताया दोनों न्यू आगरा के एक होटल में काम कर रहे थे एसआई बोहरा ने बताया नाबालिग छात्रा का मेडिकल करवाया गया है तथा आरोपी युवक नवीन सिंह अधिकारी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 365, 366 ,376 एवं 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है वही नाबालिग की बरामदगी होने से चंपावत पुलिस ने राहत की सांस ली क्योंकि पुलिस पर इस घटना के खुलासे के लिए काफी दबाव था वही पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई कर सकती है वही नाबालिग छात्रा के मिलने से लोहाघाट पुलिस के साथ-साथ परिजनों ने राहत की सांस ली है मामले की जांच करी जा रही है मालूम हो आरोपी अपने मामा के घर रहा करता था वहीं पुलिस ने अभिभावकों से अपने अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील करी है कुल मिलाकर कानून के हाथ लंबे होते हैं अपराधी आज नहीं तो कल पुलिस की गिरफ्त में आखिर आ ही जाता है



