: लोहाघाट में हुई चाकूबाजी की घटना में नाबालिक छात्र गंभीर रूप से घायल
लोहाघाट में हुई चाकूबाजी की घटना में एक नाबालिक छात्र गंभीर रूप से घायल मीना बाजार क्षेत्र का है मामला नगर में दहशत
लोहाघाट के मीना बाजार क्षेत्र में शनिवार देर शाम कक्षा 11 में पढ़ने वाले एक छात्र ने कक्षा 10 में पढ़ने वाले एक छात्र को अज्ञात कारणों के चलते चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया छात्र को आनन-फानन में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहा घायल छात्र का उपचार किया गया फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है घायल छात्र के पिता ने लोहाघाट थाने में एक नामजद व एक अज्ञात छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
घटना के मुताबिक कक्षा 10 में पढ़ने वाला नाबालिग छात्र कल शाम लगभग 7:30 बजे ट्यूशन पढ़कर आ रहा था तभी नगर की गुप्ता गली में 2 छात्र घात लगाकर बैठे हुए थे जैसे ही छात्र उनके पास पहुंचा तो एक छात्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया हमले में छात्र के सर, नाक व छाती में गंभीर चोटें आई हैं तथा हमलावर छात्र जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए घायल छात्र के पिता ने बताया अपने बेटे को इलाज के लिए बाहर चिकित्सालय ले जा रहे हैं
वहीं लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया घटना में शामिल छात्र व घायल छात्र दोनों ही नाबालिक हैं घायल छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है पुलिस के द्वारा घायल छात्र का मेडिकल करवाया गया है मामले की जांच एसआई हरीश प्रसाद के द्वारा करी जा रही है घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा हमलावर छात्र व उनके परिजनों को थाने बुलवाया जा रहा है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वही नगर के बीचो-बीच देर शाम हुई चाकूबाजी की इस घटना से काफी दहशत है नगर के लोगों के द्वारा नाबालिगों के द्वारा करी गई इस घटना पर चिंता भी जताई गई है मालूम हो दोनों ही छात्र नगर के संभ्रांत स्कूलों के छात्र हैं लोगों ने कहा इस प्रकार की घटनाएं काफी चिंताजनक है नगर के सभी स्कूलों के द्वारा बीच-बीच में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करवानी चाहिए


