: चंपावत:पाटी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या हत्यारा गिरफ्तार

पाटी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या हत्यारा गिरफ्तार
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के पनिया गांव में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते चाकू से गोद कर एक युवक खिलेश चंद्र की हत्या कर दी गई है पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया बबलू सिंह मेहता निवासी पनिया व खिलेश चंद्र जोशी (30 ) S/O सुरेश चंद्र जोशी निवासी कजीना में बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की बबलू सिंह मेहता ने चाकू निकाल कर खिलेश चंद्र जोशी में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया चाकू के हमले से खिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया मृतक के पिता सुरेश चंद्र जोशी की तहरीर पर आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा मृतक का गुरुवार को लोहाघाट में पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम कर सव परिजनों को सौंप दिया है मामले की जांच जारी है जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है दोनों युवक एक ही युवती को चाहते थे जिस कारण विवाद हो गया और बबलू सिंह ने खिलेश की हत्या कर दी वही सरेशाम हत्या होने से गांव में दहसत का माहौल है मृतक के पिता सुरेश चंद जोशी गांव के प्रधान बताए जा रहे हैं आरोपी ने हत्या करने की जानकारी फोन के द्वारा पुलिस को दी थी

