Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: सितारगंज:पति निकला महिला का हत्यारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 31, 2023
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, लगा पुलिस के हाथ। सितारगंज क्षेत्र  में मिले एक महिला के शव का पुलीस ने खुलासा कर दिया है  सितारगंज पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर मृतका के पति को गिरफ्तार किया। सीओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 28 जुलाई की शाम दोनो पति पत्नी खेत में लगे टयूबवेल में नहाने जाते हैं बोलकर घर से निकले लेकिन शाम को परमजीत अकेला घर पहुचा। काफी देर तक जब जसबीर कौर के घर वापस न आने पर बच्चो द्वारा खोजबीन करने पर जसवीर कौर का शव खेत मे मिला जिसके गले पर निशान दिखायी दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच करी गई जांच में मृतका के पति का हत्या में सम्मिलित होना प्रकाश में आया मुखबिर की सूचना पर 30 जुलाई की देर रात्री में पुराने चीका घाट पुल पर से पुलिस ने परमजीत को पकड़ा। परमजीत ने अपना जुर्म कबूलते हुये बताया कि दोनो पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होना तथा पत्नी के चाल चलन पर काफी समय से शक होने के कारण शाम को नहाने के लिये खेत में पहुंचकर पुनः झगड़ा होने पर मौका पाकर अपने पास रखे कपड़े के परांदे से गला घोटकर जसवीर कौर की हत्या कर दी वहीं पुलिस ने परमजीत को अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

जरूरी खबरें