Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: चंपावत:930 ग्राम चरस के साथ हरियाणा के दो चरस तस्कर गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 1, 2023
930 ग्राम चरस के साथ हरियाणा के दो चरस तस्कर गिरफ्तार एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई मंगलवार को पाटी थाना पुलिस ने 930 ग्राम चरस के साथ हरियाणा के दो चरस तस्करो को गिरफ्तार किया है एसओ पाटी देव नाथ गोस्वामी ने बताया कि पुलिस टीम ढोली गांव तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी देवीधुरा क्षेत्र की ओर से आते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तलाशी में राजेश निवासी पानीपत हरियाणा के कब्जे से 520 ग्राम तथा महेंद्र निवासी पानीपत के कब्जे से 410 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई एसओ गोस्वामी ने बताया पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया इस चरस को वह पकोटि (देवीधुरा) निवासी लक्ष्मणसिंह से खरीद कर लाए हैं पुलिस लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर रही है तथा दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है वही एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने कहा नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा

जरूरी खबरें