Monday 8th of September 2025

ब्रेकिंग

चंपावत :डोलियों में अस्पताल जाना ग्रामीणों की मजबूरी गर्भवती को 5 किलोमीटर पैदल डोली से पहुंचाया अस्पताल

लोहाघाट नगर की तंग गलियों से उठेगा कूड़ा पालिकाध्यक्ष ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लोहाघाट। मायावती धर्मार्थ अस्पताल में इंग्लैंड से आए डॉक्टर कर रहे हैं निशुल्क उपचार।

बाराकोट। एक पेड़ मां के नाम के तहत रा0प्रा0 विद्यालय देवराड़ी में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

लोहाघाट :बड़े वाहनों के लिए एनएच बंद समस्याओं को लेकर लोहाघाट व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात।

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary: इस गाने से सपना चौधरी ने बनाई थी बड़ी पहचान, रातों-रात बन गई थी सुपरस्टार

Editor

Sat, Sep 6, 2025

Sapna Choudhary: नए गाने हों या पुराने डांस परफॉर्मेंस, सपना चौधरी तब भी सुपरहिट थीं और आज भी हैं। अब भले ही सपना कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं और कई गाने भी खुद प्रोड्यूस कर रही हैं।

दिल्ली में जन्मीं सपना चौधरी ने भले ही अपने पिता की मौत के बाद मजबूरी में डांस को अपना करियर बनाया हो, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से हरियाणवी लोक गीतों और इस लोक कला को दुनिया भर में पहचान दिलाई।

यूट्यूब पर सपना का 7 साल पुराना डांस वीडियो मौजूद है, जिसमें वह 'बहू जमींदार' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा है तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।

इस वीडियो को 'मोहम्मद साजिद' नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। सपना की लाइव परफॉर्मेंस को भले ही कम व्यूज मिले हों, लेकिन उनका डांस कमाल का है।

इस वीडियो में सपना जिस गाने 'बहू जमींदार की' पर परफॉर्म कर रही हैं उसे शीनम कैथोलिक और मुकेश फौजी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अजय हुडा ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसका म्यूजिक भी तैयार किया है।

जरूरी खबरें