: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 200 छात्र छात्राओं को खिलाई गई एल्बेंडाजोल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। जिसमें 200 छात्र छात्राओं को निःशुल्क एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई गई। दवा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की उम्र 19 साल या उससे कम की थी। प्राचार्या डॉ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में संचालित हुए कार्यक्रम में दवा का वितरण कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वाति बिष्ट, डॉ सुनील कुमार की देखरेख में सहकर्मी उमेश पुनेठा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट से होने वाले फायदे एवम दवा को खाली पेट न लेने की हिदायत दी गई
तथा हर 6 महीने में दवा लेने को कहा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी सुनील राय एवम छात्र छात्राएं रोजी परवीन, शाहनवाज , राहुल आदि के द्वारा सहयोग किया गया।