Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

रिपोर्ट: साहबराम : कनाडा सरकार ने लॉरेंस गैंग को किया आतंकवादी संगठन घोषित, संपत्ति होगी जब्त

Editor

Mon, Sep 29, 2025

कनाडा सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी आपराधिक गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। बिश्नोई गैंग हत्या, फिरौती, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी जैसे मामलों से भारत और विदेशों में जुड़ा रहा है।

ख़बरों की माने तो, कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद वहां बिश्नोई गैंग से जुड़ी कोई भी संपत्ति–चाहे नकदी हो, वाहन हों या अचल संपत्ति –जब्त या फ्रीज़ की जा सकेगी। इससे वहां की कानून-व्यवस्था एजेंसियों को गैंग के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है। अब बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों पर आतंकवाद की फंडिंग से जुड़े मामलों सहित तमाम अपराधों में और सीधे तौर पर शिकंजा कसना आसान होगा।

ख़बरों के अनुसार, बिश्नोई गैंग भारत से संचालित होता है और इसके मुखिया लॉरेंस बिश्नोई पर आजकल बेशक जेल में बंद है, लेकिन उस पर आरोप है कि वह जेल से मोबाइल फोन के जरिए गैंग की गतिविधियों को नियंत्रित करता है और केवल भारत ही नहीं कनाडा में भी कई आपराधिक गतिविधियों में उसकी गैंग का नाम शामिल है, जिसके चलते कनाडा ने उक्त एक्शन लिया है। लारैंस के खिलाफ पंजाब में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती, व अन्य गतिविधियां शामिल हैं। 


जरूरी खबरें