Thursday 23rd of October 2025

ब्रेकिंग

रीठासाहिब:सीओ ने पुलिस कर्मियों को कराया शस्त्र जोड़ने खोलने का अभ्यास कराई बलवा ड्रिल।पुलिस कर्मियों को फिट रहने क

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

रिपोर्ट: साहबराम : Gold-Silver Price: सोने चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने वालों की लगी भीड़

Editor

Wed, Sep 17, 2025

Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है आइये जानते है आज सोने चांदी के रेटों में कितना बदलाव आया है। पिछले कई दिनों से सोने चांदी के रेटों में उतार चढ़ाव आ रहा है। 

लेकिन आज फिर सोने चांदी के रेटों में गिरावट हुई। आज बुधवार शाम तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 109733 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत घटकर 125756 रुपये प्रति किलो हो गई। Gold-Silver Price

मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत उछलकर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। चांदी भी चढ़कर 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत बढ़कर 1,10,298 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंच गई थी। चांदी की कीमत वायदा बाजार में बढ़कर 1,29,720 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। Gold-Silver Price

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है

शुद्धता                 सुबह            दोपहर           शाम का रेट
सोना 24 कैरेट    110869 रुपये 109971 रुपये 109733 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट    110425 रुपये 109531 रुपये 109294 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट    101556 रुपये 100733 रुपये 100515 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट    83152 रुपये    82478 रुपये    82300 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट    64858 रुपये     64333 रुपये    64194 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999           129300 रुपये 126713 रुपये  125756 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन के भाव Gold-Silver Price

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,800 रुपये उछलकर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गयी। 

स्थानीय सर्राफा बाजार में, पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500-500 रुपये गिरकर क्रमशः 1,13,300 रुपये और 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। Gold-Silver Price

मंगलवार को चांदी 570 रुपये चढ़कर 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। 


जरूरी खबरें