Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में 103 प्रकार की भर्तियों को मिली मंजूरी, CM सैनी ने दिए ये आदेश

Editor

Fri, Sep 19, 2025

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 103 प्रकार की भर्तियों को हरी झंडी दे दी है। यह निर्णय CM सैनी की अध्यक्षता में हुई HKRN की समीक्षा बैठक में लिया गया। जानकारी के मुताबिक, बैठक में भर्ती घोषणाओं की प्रगति और आगे की कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, CM ने  वित्त विभाग की संस्तुति के आधार पर विभिन्न विभागों में 6,377 पदों पर कार्यभार ग्रहण पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं। इनमें 3240 क्लर्क, 835 TGT (Trained Graduate Teacher), 112 PGT (Post Graduate Teacher), 1820 PRT (Primary Teacher) और 370 भारी वाहन चालक पद प्रमुख हैं। यह नियुक्तियां HKRN के माध्यम से की जाएंगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, HKRN लिमिटेड ने संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा समाप्ति को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सेवा समाप्ति की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करें। यदि तय समय में कोई जवाब नहीं आता है तो मान लिया जाएगा कि कर्मचारी की कार्यमुक्ति पर कोई आपत्ति नहीं है, और उसे पोर्टल से स्वतः हटा दिया जाएगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, HKRN के निर्देशों में दो अहम शर्तें भी जोड़ी गई हैं। कर्मचारी हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 के तहत कवर न करता हो। कर्मचारी से संबंधित कोई मामला अदालत में लंबित न हो, जिसमें अंतरिम राहत मिली हो। अगर ये शर्तें पूरी होती हैं और विभाग समय पर जवाब नहीं देता, तो कर्मचारी की सेवा स्वतः समाप्त मानी जाएगी।

जरूरी खबरें