Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों की हुई मौज, DA में हुई इतनी बढ़ोतरी

Editor

Sat, Sep 20, 2025

Haryana: हरियाणा में NHM कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का फैसला हाई कोर्ट ने अब ले लिया है। हालाँकि, इसमें खास बात यह है कि NHAM की ओर से केवल पिटीशनर को ही इसका फायदा देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में करीब 14 हजार में 10 हजार कर्मचारी कोर्ट पहुंच गए है। 

मिली जानकारी के अनुसार, NHM एमडी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार DA में बढ़ोतरी तीन चरणों में की गई है। इसके अनुसार एक जनवरी 2024 से DA 230 फीसदी से बढ़ाकर 239 फीसदी किया गया। जबकि एक जुलाई, 2024 से 239 फीसदी से बढकर 246 फीसदी और एक जनवरी, 2025 से 246 फीसदी से बढ़ाकर 252 फीसदी किया गया है। Haryana DA News 

जानकारी के मुताबिक, NHM कर्मचारी संघ के चेयरमैन रेहान राजा का कहना है कि पिटीशनर को ही फायदा देने की वजह से बाकी कर्मचारियों को भी कोर्ट में याचिका दाखिल करनी पड़ रही है। अब तक 10 हजार कर्मचारी याचिका लगा चुके हैं। Haryana DA News

मिली जानकारी के अनुसार, 2025 तक DA में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। NHM की ओर से पिछले साल कर्मचारियों के सेवा नियम फ्रीज कर दिए थे। इससे DA, इन्क्रीमेंट आदि पर रोक लग गई। ऐसे में कर्मचारी कोर्ट में पहुंचे। Haryana DA News

जानकारी के मुताबिक, आदेश के बाद भी फायदा नहीं दिया गया तो कर्मचारी फिर कोर्ट की पहुँच गए है।  इसके बाद अब NHM ने सिर्फ पिटीशनर को ही फायदा देने का फैसला लिया गया है।

जरूरी खबरें