Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

: लोहाघाट:पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मेहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया धुआंधार प्रचार 

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 14, 2024
पूर् कैबिनेट मंत्री ने कांग्रे प्रत्याशी के पक्ष में किया धुआंधार प्रचार कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद महेंद्र सिंह मेहरा(महू भाई) ने लोहाघाट विधानसभा में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभाल ली है रविवार को पूर्व मंत्री मेहरा ने कांग्रेस पदाधिकारियो के साथ लोहाघाट विधानसभा के गुमदेश क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न गांवो में डोर टू डोर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के लिए वोट मांगे इस दौरान मेहरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा शासन में जनता महंगाई से युवा बेरोजगारी से त्रस्त है भाजपा सांसद चुनाव जीतने के बाद जनता को शक्ल तक नहीं दिखाते हैं विधानसभा विकास के लिए तरस रही है पानी ,सड़क, स्वास्थ्य व चिकित्सा के बुरे हाल हैं उन्होंने कहा भाजपा वादा तो करती है पर निभाती नहीं है मेहरा ने कहा भाजपा ने सबसे बड़ा पाप सेना में अग्नि वीर योजना लागू कर पहाड़ के युवाओं के साथ धोखा किया है तथा उनका रोजगार छीन लिया है जिस कारण पहाड़ की जनता भाजपा को माफ़ नहीं करेगी इसका उदाहरण लोहाघाट में हुई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में खाली कुर्सियों का होना है जनता ने रक्षा मंत्री की जनसभा में जाने तक की जहमत नहीं उठाई उन्होंने क्षेत्र वासियों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील करी उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार आएगी तो देश के साथ-साथ जनता का विकास होगा उन्होंने उत्तराखंड व देश में कांग्रेस की जीत का दावा किया है क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुमदेश क्षेत्र की जनता ने अपने नेता को सर आंखों पर बैठाया मालूम हो महेंद्र सिंह मेहरा कांग्रेस के काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं जिनका क्षेत्र में काफी बर्चस्व है जोकि दो बार लोहाघाट विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एक बार उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री तथा एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय,निक्कू जोशी,प्रेम सिंह खीमसिंह,केसर सिंह ,गुमान सिंह भूपसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें