
: लोहाघाट:कैंटर कार भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोग घायल लखनऊ से मुनस्यारी जा रही थी कार
Sat, Mar 1, 2025
कैंटर कार भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोग घायल लखनऊ से मुनस्यारी जा रही थी कार
शनिवार सुबह लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में संतोला के व्यू प्वाइंट के पास 8:30 बजे के लगभग लखनऊ से मुनस्यारी जा रही i20कार (MH47 W 3619) की पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे कैंटर (U K 5C1854) से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिथौरागढ़ की ओर जा रही कार का मुंह टनकपुर की ओर हो गया दुर्घटना में वाहन चालक गौरव सिंह (33 )पुत्र धर्मेंद्र सिंह उनकी पत्नी निकिता सिंह( 34) उनके चचेरे भाई अंकित सिंह (28 )पुत्र गया प्रसाद सिंह तथा उनकी पत्नी अंजली सिंह (26) घायल हो गए आसपास के लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर दिक्षा और डॉक्टर करन बिष्ट के द्वारा चारों घायलों का उपचार किया गया डॉक्टर करन ने बताया घायलों के सर व पैरों में चोटे आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया सिटी स्कैन के लिए एक घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है
कहा सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है वहीं वाहन चला रहे गौरव सिंह ने बताया सात लोग दो कारों में सवार होकर लखनऊ से मुनस्यारी घूमने जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई वहीं संतोला के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया टक्कर काफी जोरदार थी भगवान की कृपा से किसी की जान नहीं गई दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है दुर्घटना से कुछ देर राजमार्ग भी बाधित रहा

: चंपावत:कार और आईटीबीपी के ट्रक में टक्कर चार चोटिल
Thu, Feb 27, 2025
कार और आईटीबीपी के ट्रक में टक्कर चार चोटिल
चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार दोपहर 3:00 के लगभग देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रही बलेनो कार व टनकपुर की ओर जा रहे आईटीबीपी के ट्रक में तिलोन के पास टक्कर हो गई दुर्घटना में बलेनो में सवार चार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक तिलोंन के पास मोड़ में कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई जिस कारण एनएच में कुछ देर जाम लगा रहा फिलहाल दुर्घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई

: टनकपुर में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत 4 घायल 2 रेफर
Wed, Feb 26, 2025
टनकपुर में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत 4 घायल 2 रेफर
चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत में चारों बाइक सवार जख्मी हो गए। बुरी तरह घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी की रात 9 बजे के लगभग टनकपुर के छीनीगोठ में दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार से टकराई दोनों बाइकों में सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को आननफानन में उप जिला अस्पताल टनकपुर ले जाया गया। घायलों मे अमन सिंह बिष्ट (24), संजय कलोनी (30), विनोद सिंह धौनी (26) और कमल सिंह (33) निवासी छीनीगोठ का डाँक्टर आफताब अंसारी के द्वारा उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अमन सिंह बिष्ट और विनोद सिंह धौनी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।