: चंपावत :ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत
Wed, May 8, 2024
ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत
चंपावत के ग्राम पंचायत बुडम के तलियाबाज की स्कूल से घर जा रही दो बालिकाएं सुखीढाग मीनार रोड में पानी ढो रहे टैक्टर में तलियाबाज स्कूल से अपने घर बुडम जा रही थी तभी मोड मे अचानक दोनों छात्राएं ट्रैक्टर से नीचे गिर गयी और ट्रैक्टर के नीचे आने से दोनों छात्राओ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है ट्रैक्टर में 10 बालिकाएं एवं चालक सवार था मृतक छात्राओं मे कु० अनिता( 17)पुत्री कुशल सिंह ,कु०बबिता(16) पुत्री हरी सिंह निवासी बुडम हैं वही दो छात्राओ की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनो छात्राओ को टनकपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है दोनों हाई स्कूल की छत्राएं हैं जो बुडम क्षेत्र में स्कूल न होने से 12 किलोमीटर दूर तलियाबाज स्कूल पढ़ने आती थीं वही ट्रैक्टर चालक नेपाली नागरिक रेशम रावत मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर ठेकेदार लक्ष्मी दत्त बिनवाल के निर्माण कार्य मे लगा हुआ था वही इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया हैं
: खटीमा:चार दिन बाद बरामद हुआ शारदा नहर में डूबे छात्र का शव
Sat, May 4, 2024
चार दिन बाद बरामद हुआ शारदा नहर में डूबे छात्र का शव
शारदा नहर में दोस्तों के साथ नहाते समय पैर फिसलने के कारण डूब गए छात्र राजा डसीला का शव घटना के चौथे दिन बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि खटीमा में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा डीडीहाट निवासी छात्र राजा डसीला बीती एक मई बुधवार के दिन अपने दो दोस्तों उदय सिंह एवं पंकज के साथ शारदा नहर में नहाने के लिए गया था। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह घाट से फिसल कर नदी के तेज प्रवाह में बह गया।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं जल पुलिस के जवानों के द्वारा राजा के शव को तलाश करने की बहुत कोशिश की गई परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके उपरांत जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर एनडीआरफ, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर राजा के शव की तलाश का प्रयास किया। जिसमें घटना के चौथे दिन सफलता मिली और शारदा नहर से डूबे हुए छात्र राजा डसीला का शव बरामद कर लिया गया। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने स्वयं खटीमा नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर छात्र के परिजनौ से मुलाकात करी
और स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
: देहरादून मे भीषण सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत
Sat, May 4, 2024
देहरादून मे भीषण सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत
देहरादून स्तिथ मसूरी रोड झड़ीपानी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया सूचना मिलते ही पुलिस व फायर सर्विस यूनिट पहुंची मौके पर वाहन में थे 6 लोग सवार थे,जिसमे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है
अन्य 3 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया आज सुबह 6 बजे की है घटना।