: लोहाघाट:चलते वाहन का दरवाजा खुलने से हुआ हादसा दो महिलाएं घायल
Wed, Jun 12, 2024
चलते वाहन का दरवाजा खुलने से हुआ हादसा दो महिलाएं घायल[caption id="attachment_21150" align="alignnone" width="300"]
बुधवार शाम को डेसली से कोट बसान की ओर जा रही मैक्स का लोहाघाट डिग्री कॉलेज के पास अचानक दरवाजा खुल गया दरवाजा खुलने से वाहन में बैठी शांति देवी पत्नी त्रिलोक सिंह तथा सुनीता देवी पत्नी राम सिंह निवासी कोट बसान वाहन से बाहर गिर गए और घायल हो गए दोनों महिलाओं को चलते वाहन से बाहर गिरते देख मौके पर मौजूद बलवंत गिरी तथा डिग्री कॉलेज फील्ड में खेल रहे युवाओं के द्वारा दोनों घायल महिला को उठाकर वाहन के जरिए लोहाघाट अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टर अजीम के द्वारा दोनों घायल महिलाओं का इलाज किया डॉक्टर अजीम ने बताया दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है
[/caption][caption id="attachment_21151" align="alignnone" width="300"]
लेकिन उन्हें चोटे काफी आई है वहीं वहीं वाहन में बैठी अन्य महिलाओं ने बताया सभी लोग सुनीता देवी की बीमार मां का हाल जानने डैशली गांव गए थे तथा वापसी में यह हादसा हो गया वहीं वाहन चालक खड़क सिंह ने बताया अनजाने में महिला के द्वारा दरवाजे का लॉक खुल लिया जिस कारण यह हादसा हुआ गनीमत रही वाहन की गति तेज नहीं थी अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था घायलों का उपचार करने में वार्ड बॉय हिमांशु मेहरा व विक्रम सिंह के द्वारा सहयोग किया गया
[/caption]
: लोहाघाट:बदहाल ढेरनाथ सलना मोटर मार्ग में हुई दुर्घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य घायल
Tue, Jun 11, 2024
बदहाल ढेरनाथ सलना मोटर मार्ग में हुई दुर्घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य घायल
लोहाघाट ब्लॉक के डुंगरी फर्त्याल की बदहाल हो चुकी सड़क ढेरनाथ-सलना मोटरमार्ग में मंगलबार को फ़िर एक दुर्घटना हुई है जिसमें क्षे०पं० सदस्य सूरज कुमार घायल हो गए सूरज कुमार ने बताया वे स्कूटी से लोहाघाट की और जा रहे थे तभी अचानक बदहाल सड़क पर एक पत्थर के पहिये के नीचे आ जाने से स्कूटी गिर गई जिसमे वे घायल हो गए दुर्घटना में उनके पैर में काफी चोट लगी है उन्होने बताया सड़क की बदहाली से यहाँ पर आए दिन होती दुर्घटनाए होती रहती है कई लोगों के हाथ पाव टूट चुके हैं
सूरज ने कहा सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर वे काफी समय से संघर्षरत हैं पूर्व में उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस सड़क के सुधारीकरण के लिए प्रदर्शन भी किया था और कई ज्ञापन भी शासन प्रशासन को भेजे परन्तु किसी ने आज तक इसका संज्ञान नहीं लिया। सूरज का कहना है कि अब तो आदर्श आचार संहिता भी खुल गयी है अगर सड़क मे सुधारीकरण के लिए प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो आगे जो भी कदम ग्रामीणों द्वारा लिया जाएगा उसके लिए सिर्फ और सिर्फ शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा अगर सड़क में कोई गंभीर दुर्घटना होती है तो उसका पूरा जिम्मेदार शासन प्रशासन और संबंधित विभाग होगा
मालूम हो इस सड़क में डामर पूरी तरह उखड़ चुका है पूरी सड़क रोखड़ में तब्दील हो चुकी है पर उसके बावजूद भी संबंधित विभाग व शासन प्रशासन के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है लगता है शासन प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है
: लोहाघाट:करंट की चपेट में आए युवक के सव का लोहाघाट में हुआ पोस्टमार्टम
Tue, Jun 11, 2024
करंट की चपेट में आए युवक के सव का लोहाघाट में हुआ पोस्टमार्टम
सोमवार की शाम को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मटियानी ग्राम सभा के नकेला का रहने वाला 36 वर्षीय युवक महेश सिंह अपने घर में कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया था करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी मंगलवार को लोहाघाट पुलिस के एडिशनल एसआई लक्ष्मण चंद ने युवक के शव का पंचायत नामा भरा जिसके बाद लोहाघाट मोर्चरी में युवक के सव का डॉक्टरो के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया[caption id="attachment_21042" align="alignnone" width="300"]
जिसके बाद सव को परिजनों के सुपर्द किया गया परिजनों के द्वारा गमगीन माहौल मे कुसमौद घाट में सव का अंतिम संस्कार किया वहींग्रामीण व परिजन घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार बता रहे हैं तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं मालूम हो महेश मात्र 15 दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर आया हुआ था
[/caption]