
: लोहाघाट:भारतोली में डंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल लोहाघाट घाट एनएच की घटना
Thu, May 16, 2024
भारतोली में डंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल
टनकपुर से पिथौरागढ़ को ईट लेकर जा रहा डंपर Uk03CA 2039 लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में बुधवार दे रात 1:00 बजे के आसपास अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराकर सड़क में पलट गया दुर्घटना में डंपर चालक नरेश भट्ट घायल हो गया चालक किसी तरह वाहन के केबिन से बाहर निकाला तथा आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी
गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा मंडल मंत्री दीपेंद्र अधिकारी ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया डंपर में काफी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा गनीमत रही डंपर सड़क की दीवार से टकराकर पलट गया अन्यथा सैकड़ो फीट गहरी खाई में गिर जाता और दुर्घटना जानलेवा हो सकती थी वहीं घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया गया चालक का कहना है वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया जिस कारण यह दुर्घटना हुई

: बनबसा:साइकिल सहित शारदा नहर में गिरा ग्रामीण डूबने से हुई मौत
Wed, May 15, 2024
साइकिल सहित शारदा नहर में गिरा ग्रामीण डूबने से हुई मौत
बनबसा में शारदा नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है बुधवार को शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार 15 मई को थाना बनबसा में ग्राम प्रधान देवीपुरा दीपक चन्द ने टेलीफोन मे सूचना दी कि एक व्यक्ति धनुषपुल के पास नहर में डूबा हुआ है जो नहर में बहता हुआ जा रहा है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया, मौके पर मृतक के परिजन व ग्राम प्रधान मौजूद मिले, चौकी प्रभारी पांडे ने बताया मृतक की पहचान धर्मपाल सिंह पुत्र बाबू पाल सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी मझगांव देवीपुरा बनबसा के रुप में हुयी। उन्होने बताया मौके पर मौजूद लोगो से प्रथम दृष्टिया यह बात प्रकाश में आयी है कि मृतक धर्मपाल अपनी साईकिल से नहर के किनारे-किनारे चल रहे थे जिनका पैर फिसल गया और वह साईकिल के साथ नहर में गिर गये मौके पर पुलिस ने मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही कर कर शव को पंचायतनामा पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी टनकपुर भेजा गया।
: पाटी:अपाची व बुलेट की भिड़ंत में दो घायल
Fri, May 10, 2024
अपाची व बुलेट की भिड़ंत में दो घायल
शुक्रवार को चोमैल से लधोली शादी में शामिल होने जा रहे कमल सिंह बिष्ट व दिव्यांग महेश बिष्ट अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही बुलेट से उनकी पोखरी के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें अपाची सवार कमल बिष्ट व दिव्यांग महेश बिष्ट घायल हो गए तथा बुलेट सवार बलराज पाटनी व चंदन सिंह को मामूली चोटे आई हैं वही ड्यूटी से घर की ओर वापस आ रहे फार्मासिस्ट योगेश कनौजिया के द्वारा दुर्घटना स्थल में ही
घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा ग्रामीणों के सहयोग से 108 के जरिए घायलों को पाटी चिकित्सालय भेजा गया फार्मासिस्ट कनौजिया ने बताया कमल सिंह व महेश सिंह के हाथ व पैरों में काफ़ी चोटे आई हैं