: खटीमा:चार दिन बाद बरामद हुआ शारदा नहर में डूबे छात्र का शव
Sat, May 4, 2024
चार दिन बाद बरामद हुआ शारदा नहर में डूबे छात्र का शव
शारदा नहर में दोस्तों के साथ नहाते समय पैर फिसलने के कारण डूब गए छात्र राजा डसीला का शव घटना के चौथे दिन बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि खटीमा में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा डीडीहाट निवासी छात्र राजा डसीला बीती एक मई बुधवार के दिन अपने दो दोस्तों उदय सिंह एवं पंकज के साथ शारदा नहर में नहाने के लिए गया था। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह घाट से फिसल कर नदी के तेज प्रवाह में बह गया।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं जल पुलिस के जवानों के द्वारा राजा के शव को तलाश करने की बहुत कोशिश की गई परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके उपरांत जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर एनडीआरफ, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर राजा के शव की तलाश का प्रयास किया। जिसमें घटना के चौथे दिन सफलता मिली और शारदा नहर से डूबे हुए छात्र राजा डसीला का शव बरामद कर लिया गया। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने स्वयं खटीमा नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर छात्र के परिजनौ से मुलाकात करी
और स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
: देहरादून मे भीषण सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत
Sat, May 4, 2024
देहरादून मे भीषण सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत
देहरादून स्तिथ मसूरी रोड झड़ीपानी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया सूचना मिलते ही पुलिस व फायर सर्विस यूनिट पहुंची मौके पर वाहन में थे 6 लोग सवार थे,जिसमे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है
अन्य 3 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया आज सुबह 6 बजे की है घटना।
: मंगलौर: तेज रफ्तार बस ने उड़ाई पुलिस चौकी मलबे में दबा होमगार्ड
Sat, May 4, 2024
बस ने उड़ाई पुलिस चौकी मलबे में दबा होमगार्ड
उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस, अचानक नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई । बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस चौकी के परखच्चे उड़ गए । पुलिस चौकी ढह जाने से चौकी पर तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गया । आसपास के लोगो व राहगीरो की मदद से होमगार्ड को मलबे से बाहर निकाला ।
हाईवे पर पलटी बस की छत पर लगे वेंटीलेशन व आगे ओर पीछे टूटे हुए सीशो के रास्ते से यात्रियो की बाहर निकाला। वहीं बस पलटने के कारण चार यात्री घायल बताए गए है , जिनको स्थानीय अस्पताल में उपचार किया, फिलहाल बस चालक फरार बताया जा रहा है।