: पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा शादी का वाहन गिरा खाई में दो भाइयों समेत चार की मौत
Mon, Apr 22, 2024
पिथौरागढ़ में शादी का वाहन गिरा खाई में दो भाइयों समेत चार की मौत
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बारात से लौट रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो भाइयों समेत चार बारातियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के खाई में गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात एंचोली क्षेत्र के अंडोली के पास बोलेरो वाहन संख्या UK05TA/2683 अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के दौरान वाहन में आठ लोग सवार थे, जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। घायलों और शवों को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। विवाह संपन्न होने के बाद ये लोग वाहन में सवार होकर चमाली की ओर जा रहे थे। वाहन में सवार सभी लोग विवाह की खुशी मना के लौट रहे थे, लेकिन रात होने के कारण इन लोगों पर नींद का असर भी था। ऐसी आशंका है कि ड्राइवर को वाहन चलाने के दौरान झपकी आ गई होगी। इसी कारण वाहन खाई में जा गिरा। थोड़ी देर पहले जो माहौल विवाह की खुशियों से भरा था, इस वाहन दुर्घटना के बाद वहां मातम है।मृतको मे अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार,पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम,अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम,कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम आदि शामिल हैं
: चंपावत:निर्वाचन में लगी बस का ब्रेक फेल होने से बाल बाल बचे यात्री।
Sat, Apr 20, 2024
निर्वाचन में लगी बस का ब्रेक फेल होने से बाल बाल बचे यात्री।
चंपावत जिला मुख्यालय से18 किलोमीटर दूर एक रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से बस पहाड़ी में टकरा गई। बस में सवार निर्वाचन में लगे 35 कर्मी बाल बाल बचे।शनिवार को निर्वाचन ड्यूटी से लोट रही टनकपुर डिपो की बस यूके 04 पीए1117 धौन और स्वाला के बीच में ब्रेक फेल होने से पहाड़ी में टकरा गई। बस में सवार निर्वाचन में लगे 35 कर्मी बाल बाल बच गए। चालक की समझदारी से बस में सवार लोग बच गए। अगर बस दूसरी तरफ जाती तो 200 मीटर नीचे खाई में गिरती।बस चालक दीपक सिंह ने बताया कि बस का अचानक ब्रेक नहीं आने से बस पहाड़ी में टकरा गई।
: लोहाघाट/वाहन की छत से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल
Thu, Apr 18, 2024
वाहन की छत से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल
गुरुवार को लोहाघाट स्टेशन बाजार में मैक्स की छत से सामान उतार रहा युवक रोशन राम 32, पुत्र बची राम निवासी थुवामोनी अचानकअसंतुलित होकर मैक्स की छत से सड़क में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया तभी लोहाघाट निवासी रा0 ठेकेदार गोविंद पंगरिया ने अपना जरूरी काम धाम छोड़ घायल युवक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाकर इंसानियत का परिचय दिया जहां डॉक्टर करन ने घायल का उपचार किया डॉक्टर करन ने बताया युवक के सर व कमर में काफ़ी चोट लगी है
जिसका उपचार किया जा रहा है वही रा0 ठेकेदार गोविंद पगरिया ने बताया युवक घायल होकर सड़क में गिरा था कोई घायल की मदद को आगे नहीं आया उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर उनकी जान बचाए वहीं घायल युवक रोशन ने बताया वह पटियाला से अपने घर वापस आ रहा था तभी यह घटना हो गई