
: चंपावत:रीठा साहिब में चट्टान से गिरने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
Wed, Feb 28, 2024
रीठा साहिब में चट्टान से गिरने से युवक की हुई मौत
चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र के चौड़ा पिता निवासी 38 वर्षीय चतुर सिंह पुत्र पान सिंह की रीठा साहिब से घर जाने के दौरान चट्टान से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी बुधवार सुबह ग्रामीणों को लगी मृतक के चचेरे भाई त्रिलोक सिंह ने बताया चतुर सिंह मंगलवार देर शाम रीठा साहिब बाजार से अपने गांव चोड़ा पिता की ओर पैदल मार्ग से आ रहा था संभवतह खराब पैदल मार्ग में पैर फिसलने से वह लगभग 80 मीटर नीचे बह रही गूल में जा गिरा
जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई त्रिलोक सिंह ने बताया बुधवार सुबह कुछ मजदूर काम के लिए जा रहे थे तो उन्होंने चतुर सिंह को गूल में पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रीठा साहिब पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा जहां मृतक के सव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है मर्तक चतुर सिंह का एक 3 वर्षीय बेटा है मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था चतुर की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है

: लोहाघाट:चोड़ा ढेक मे हुई अल्टो दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच डीएम ने आदेश किए जारी
Wed, Feb 28, 2024
चोड़ा ढेक मे हुई अल्टो दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच डीएम ने आदेश किए जारी
12 फरवरी 2024 को प्रातः 8:50 बजे लोहाघाट- देवीधुरा मोटर मार्ग में ग्राम चौड़ाढेक के पास आल्टो कार वाहन यू0के0 03 टी0ए0-1409 व टिप्पर वाहन यूके-03- टी0ए0-2277 की आमने-सामने टक्कर हो गई थी दुर्घटना मे ऑल्टो कार का चालक घायल हो गया था ।उक्त दुर्घटना के सही तथ्यों की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट लोहाघाट को जांच अधिकारी नामित किया गया हैं। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में कोई व्यक्ति, विभाग अपने साक्ष्य, बयान, आभिलेख देना चाहता हो तो वह 02 मार्च 2024 तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक उक्त दुर्घटना के संबंध में जो भी सूचना लिखित या मौखिक रूप से देना चाहते हों वें उप जिलाधिकारी कार्यालय लोहाघाट में उपस्थित होकर दे सकते है।

: उत्तराखंड:त्यूणी अटाल मोटरमार्ग में भीषण कार हादसा 6 लोगों की हुई मौत
Wed, Feb 28, 2024
त्यूणी अटाल मोटरमार्ग में भीषण कार हादसा 6 लोगों की हुई मौत
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशनखाई से शवों को निकालने में जुटी पुलिस।वाहन में सवार थे 6 लोग, वाहन विकासनगर से जा रहा थाअटाल त्यूणी मोटरमार्ग पर हुआ हादसाहादसे के कारणों की की जा रही है जांच