: लोहाघाट: कोली ढेक मे पिलर से टकराई कार एक व्यक्ति की मौत
Fri, Mar 22, 2024
पिलर से टकराई कार एक व्यक्ति की मौत
लोहाघाट के कोली ढेक में मारुति 800 के पिलर से टकराने से कर्णकरायत के रहने वाले समाजसेवी बलवंत सिंह बिष्ट( 62) पुत्र स्वर्गीय जोध सिंह बिष्ट की मौत हो गई उनकी मौत से बिसुंग क्षेत्र में शोक की लहर छा गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम 8:00 बजे के लगभग बलवंत सिंह बिष्ट अपनी मारुति 800 डीएल 6सीसी 1138 से लोहाघाट से कर्णकरायत की ओर जा रहे थे तभी कोली ढेक के पास अचानक कार अभियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें
तत्काल लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई वहीं शुक्रवार को सूचना पर पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करी जा रही है
बलवंत सिंह बिष्ट अपने व्यवहार के चलते बिसुंग क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे उनकी मौत पर पूरे क्षेत्र वासियों ने दुख जताया है मालूम हो बलवंत सिंह बिष्ट क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह बिष्ट (दान)के पिता है
: बाराकोट:बैक करने में अल्टो गिरी खाई में तीन घायल 2 गंभीर
Tue, Mar 19, 2024
बैक करने में अल्टो गिरी खाई में तीन घायल 2 गंभीर
मंगलवार शाम 6:30 बजे बारकोट ब्लॉक के तड़ीगांव में एक अल्टो कार संख्या uk05 ta 2688 लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए जिसमे चालक मनोज कुमार (28) s/o उमेश राम निवासी तरी गांव तथा संजय तिवारी (28 )वर्ष s/o उमेश चंद्र निवासी डोबाभागू गंभीर रूप से घायल हों गए तथा अजय कुमार s/o हरीशराम मामूली रूप से चोटिल हो गया
वहीं दुर्घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाला तथा ग्रामीण निर्मल कुमार, पंकज कुमार ,मनोज तिवारी तथा उमेश तिवारी के द्वारा घायलों को निजी वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर करन ने घायलों का उपचार किया डॉक्टर करन ने बताया चालक मनोज कुमार तथा संजय तिवारी को गंभीर चोटे लगी है जिन्हें चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है
वही ग्रामीणों ने बताया चालक मनोज कुमार सवारी छोड़ने तड़ी गांव आया था वह गाड़ी को बैक कर रहा था तभी अचानक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा तथा नोमाना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय जोशी ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है
घायलों के उपचार में वार्डबाय दीपक बिष्ट ,संदीप वर्मा ,हिमांशु मेहरा ,विक्रम सिंह भास्कर गढ़कोटी ,सागर जोशी अमन जोशी के द्वारा सहयोग किया गया
: अल्मोड़ा:पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत
Sun, Mar 17, 2024
पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत
अल्मोड़ा पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई है। मृत सिपाही का नाम सुंदर शाही बताया जा रहा है, जो कपकोट बागेश्वर का निवासी था। आनन् फानन में उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई। इस घटना के बाद, पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह करीब सवा छः बजे की है जब उसे गोली लगी। इस घटना की जांच के लिए एसपी देवेंद्र पींचा समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं। अभी तक यह नहीं स्पष्ट है कि क्या यह हादसा था या फिर सिपाही ने खुद को गोली मारी। इस मामले की पूरी जांच हो रही है और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही। पुलिस मामले के कारणों की जांच कर रही है, जिसमें संदिग्धता की संभावना भी है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।