: बनबसा:साइकिल सहित शारदा नहर में गिरा ग्रामीण डूबने से हुई मौत
Wed, May 15, 2024
साइकिल सहित शारदा नहर में गिरा ग्रामीण डूबने से हुई मौत
बनबसा में शारदा नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है बुधवार को शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार 15 मई को थाना बनबसा में ग्राम प्रधान देवीपुरा दीपक चन्द ने टेलीफोन मे सूचना दी कि एक व्यक्ति धनुषपुल के पास नहर में डूबा हुआ है जो नहर में बहता हुआ जा रहा है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया, मौके पर मृतक के परिजन व ग्राम प्रधान मौजूद मिले, चौकी प्रभारी पांडे ने बताया मृतक की पहचान धर्मपाल सिंह पुत्र बाबू पाल सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी मझगांव देवीपुरा बनबसा के रुप में हुयी। उन्होने बताया मौके पर मौजूद लोगो से प्रथम दृष्टिया यह बात प्रकाश में आयी है कि मृतक धर्मपाल अपनी साईकिल से नहर के किनारे-किनारे चल रहे थे जिनका पैर फिसल गया और वह साईकिल के साथ नहर में गिर गये मौके पर पुलिस ने मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही कर कर शव को पंचायतनामा पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी टनकपुर भेजा गया।
: पाटी:अपाची व बुलेट की भिड़ंत में दो घायल
Fri, May 10, 2024
अपाची व बुलेट की भिड़ंत में दो घायल
शुक्रवार को चोमैल से लधोली शादी में शामिल होने जा रहे कमल सिंह बिष्ट व दिव्यांग महेश बिष्ट अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही बुलेट से उनकी पोखरी के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें अपाची सवार कमल बिष्ट व दिव्यांग महेश बिष्ट घायल हो गए तथा बुलेट सवार बलराज पाटनी व चंदन सिंह को मामूली चोटे आई हैं वही ड्यूटी से घर की ओर वापस आ रहे फार्मासिस्ट योगेश कनौजिया के द्वारा दुर्घटना स्थल में ही
घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा ग्रामीणों के सहयोग से 108 के जरिए घायलों को पाटी चिकित्सालय भेजा गया फार्मासिस्ट कनौजिया ने बताया कमल सिंह व महेश सिंह के हाथ व पैरों में काफ़ी चोटे आई हैं
: चंपावत :दो छात्राओ की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
Thu, May 9, 2024
दो छात्राओ की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
बुधवार 8 मई को चंपावत जिले के तलियाबाज स्कूल से घर की और लौट रही बुड़म क्षेत्र की दो छात्राओ की सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई थी गुरुवार को मृतक छात्रा अनीता के पिता कुशल सिंह ने रीठासाहिब थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की तहरीर में वादी कुशल सिंह ने बताया बुडम गांव के हरीश सिंह की बेटी कविता तथा उनकी बेटी अनीता जो तलियांबाज हाईस्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी दोनो 8 मई को रोज की तरह छुट्टी होने पर पैदल गांव की ओर आ रही थी तभी सड़क डामरीकरण कार्य कर रही एलडी बिनवाल कंपनी के ट्रैक्टर चालक के द्वारा ट्रैक्टर को तेज और लापरवाही से चलाते हुए मेरी बेटी कविता और उसकी सहेली अनीता को दोपहर करीब 2:00 बजे तड़ागीगैर के पास टक्कर मार दी जिस कारण कविता और अनीता की मौके पर मौत हो गई वहीं रीठा साहिब थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 (A) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है वही ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है