Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:पत्नी की हत्या के आरोपी पति को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा एक लाख का लगाया जुर्माना

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 3, 2024
पत्नी की हत्या में आरोपी पति को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा  एक लाख का लगाया जुर्माना शादी के मात्र तीन माह बाद ही अपनी पत्नी का मुंह दबाकर हत्या करने के आरोपी पति को अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है मामले में आरोपी की मां को अदालत ने बरी कर दिया है घटना 6 जून 2021की है जब लोहाघाट के पाटन पेट्रोल पंप निवासी कुलदीप बिष्ट ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी किरन की मुंह दबाकर हत्या कर दी थी कुलदीप बिष्ट निर्वाचन विभाग चंपावत में लिपिक के पद पर कार्यरथ था लोहाघाट पुलिस ने किरन के परिजनों की तहरीर पर कुलदीप सिंह बिष्ट और उसकी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (B) और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था लोहाघाट पुलिस के द्वारा अदालत में आरोप पत्र पेश करने के बाद अदालत में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई अदालत ने दोनों पक्षों के गवाह व सबूतो का अवलोकन करने के बाद आरोपी पति कुलदीप सिंह बिष्ट को अपनी पत्नी किरन की हत्या का दोषी पाया शनिवार को जिला सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल की अदालत ने कुलदीप बिष्ट को आजीवन कारावास तथा एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है तथा कुलदीप की मां हीरा देवी को बरी कर दिया है अभियोजन पक्ष की ओर से डीजीसी विद्याधर जोशी ने शानदार पैरवी की मालूम हो 10 मार्च 2021 को खेतीखान के डिग्डवाल गांव के निवासी राजेंद्र सिंह बोरा की बेटी किरन का लोहाघाट के पाटन पेट्रोल पंप निवासी कुलदीप सिंह बिष्ट के साथ विवाह हुआ था लेकिन शादी के तीन माह बाद पति ने किरन की निर्मम हत्या कर दी इस मामले से पूरे खेतीखान क्षेत्र में उबाल आ गया था खेतीखान क्षेत्र के लोग सड़कों में उतर आए थे और पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा की मांग की थी वही किरन के परिजनों व खेतीखान क्षेत्र के लोगों ने इसे न्याय की जीत बताया

जरूरी खबरें