Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

: लोहाघाट:हर घर जल हर घर नल योजना निर्माण में लगा धांधली का आरोप डीएम के आदेश पर होगी जांच

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 14, 2023
हर घर जल हर घर नल योजना निर्माण में लगा धांधली का आरोप डीएम के आदेश पर जांच अधिकारी करेंगे निर्माण कार्य की जांच लोहाघाट ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटला के बमनकुरा तोक के ग्रामीणों ने हर घर जल हर घर नल योजना के निर्माण में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर योजना की जांच की मांग उठाइ है बमनकुरा गांव की मीना उप्रेती ,जगदीश उपरेती आदि ग्रामीणों ने लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बमनकुड़ा मे हर घर जल नल योजना का कार्य जल निगम के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें संबंधित विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण योजना में केवल खानापूर्ति की गई है योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है गांव में वर्तमान में पेयजल लाइन पूरी तरह से टूटी फूटी पड़ी है ग्रामीणों ने कहा गांव में हर घर जल हर घर नल योजना के तहत पुरानी लाइन में ही कहीं कहीं पर पाइप बिछा दिए गए हैं और कहीं पर टैंक तक नहीं बनवाए गए ग्रामीणों ने इस योजना की जांच की मांग एसडीएम से करी है वहीं लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट ने बताया कि डीएम चंपावत के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य की जांच हेतु समिति गठित करी गई है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उक्त ग्राम पंचायत के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा इस योजना के कार्यों की जल्द जांच करी जाएगी एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जरूरी खबरें