: अल्मोड़ा पुलिस ने सल्ट से 31 किलो गांजे के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार एक तस्कर फरार
अल्मोड़ा पुलिस ने 31 किलो गांजे के साथ 2 नसा तस्करों को किया गिरफ्तार एक फरार तस्करी में प्रयुक्त होंडा सिटी जब्त
एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल के निर्देश पर मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस , एएनटीएफ व एसओजी को दो बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है संयुक्त टीम के द्वारा सल्ट के नेल कमान तिराहे में एक हौंडा सिटी कार को रोका गया तो कार में सवार एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया हौंडा सिटी की तलाशी लेने पर तीन कट्टो से कुल 31 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ
टीम के द्वारा सचिन सक्सेना निवासी मुरादाबाद, रघु उर्फ रघुवर सिंह निवासी सल्ट अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है तथा तस्करी में प्रयुक्त हौंडा सिटी कार को सीज कर दिया गया है बरामद गांजे की कीमत 4लाख 74हज़ार रुपए आंकी जा रही है पुलिस के मुताबिक यह लोग गांजे को रामनगर की ओर ऊंचे दामों में बेचने को ले जा रहे थे पुलिस ने बताया फरार अभियुक्त जिसका नाम ज्ञानी जो कि मुरादाबाद का रहने वाला है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं मालूम हो कि एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ा हुआ है
अभियान के तहत कई नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है एसएसपी रचिता जुयाल ने कहा नशा तस्करों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा पुलिस नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है एसएसपी अल्मोड़ा की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है


