Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: बनबसा पुलिस ने 5000 के इनामी फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Wed, Mar 22, 2023
बनबसा पुलिस ने 5000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार थाना बनबसा में पंजीकृत धारा 379 /411 बनाम आकिल आदि में वांछित अभियुक्त आकाश गंगवार उर्फ टीटू पुत्र तेजपाल उर्फ तेजराम उम्र 20 वर्ष निवासी रिछौला किफेतुल्ला तहसील व थाना नवाबगंज जिला बरेली फरार चल रहा था व अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी चंपावत के द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था तथा तथा पुलिसकर्मियों को जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे जिसके बाद सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में वांछित ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर फरार अभियुक्तों को पकड़ने का पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया थाना बनबसा पुलिस टीम व सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने फरार अभियुक्त को बरेली रोड स्थित ईदगाह गीर मेन हाईवे नवाबगंज से गिरफ्तार किया । अग्रिम कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान,एसआई राधिका भंडारी ,एएसआई विनोद कुमार ,हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह बिष्ट, कांo जगदीश कन्याल ,काoशैलेंद्र सिंह ,कांoगिरीशचंद्र(SOG),काo विनोद जोशी (SOG) आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें