: लोहाघाट के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से घंटी चोरी लोगों में भारी आक्रोश पुलिस मौके पर
लोहाघाट के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से घंटी चोरी लोगों में भारी आक्रोश पुलिस मौके पर
लोहाघाट नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य गेट से अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात लगभग 7 किलो वजनी घंटी को चुरा लिया है बुधवार सुबह जब भक्त हनुमान मंदिर पहुंचे तब जाकर घटना की जानकारी मिली भक्तों के द्वारा मंदिर के पुजारी जगदीश ओली को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद उनके व मुकेश बगोली द्वारा लोहाघाट पुलिस को फोन द्वारा घटना की जानकारी दी गई सूचना पर लोहाघाट पुलिस के चीता कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे वही लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने घटना स्थल का मोका मुआयना किया एसएचओ ने बताया पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खगालकर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जल्द चोरों का पता लगा लिया जायगा वहीं
नगर के बीचों बीच हुई चोरी से क्षेत्र वासियों में इस घटना से भारी आक्रोश है लोग पुलिस से जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं लोगों ने कहा जहां मंगलवार को बजरंगबली की पूजा होती है वहीं अराजक तत्व ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं

