: चंपावत:शादी न करने पर युवती को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी से इनकार करने पर युवक ने खा लिया था कीट नाशक
शादी न करने पर युवती को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोहाघाट निवासी हिमांशु के द्वारा बीते दिनों चंपावत की एक युवती के द्वारा शादी से इनकार करने पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था वही 31 जुलाई को चंपावत निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया इस युवक के द्वारा उसके साथ शादी न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई उसके साथ अभद्रता की गई तथा परिवार को जान से मारने तथा सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी दी गई शुक्रवार को चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया युवती की तहरीर पर आरोपी हिमांशु मेहरा निवासी लोहाघाट को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर दिया गया है मामले की जांच एसआई राधिका भंडारी के द्वारा की जा रही है मालूम हो युवक और युवती के बीच वर्ष 2021 से जान पहचान है युवक युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था लेकिन युवती व उसके परिजनों के द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया जिसके बाद युवक के द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया
