रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:होटल में ग्राहकों को बेच रहा था शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार।

टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सिन्याडी के पास भोजनालय में अवैध रूप से शराब बेचने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तारएसपी चंपावत के निर्देश पर आज 15 मई को चौकी चल्थी क्षेत्र मे सिन्याड़ी के पास जोशी भोजनालय के मालिक मनोज जोशी पुत्र देवी दत्त जोशी, निवासी बगडी, चल्थी, चम्पावत को अपने होटल में अवैध रूप से शराब पिलाये जाने तथा कब्जे से 23 टेट्रा पैक अवैध देशी बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।मामले मे आरोपी के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में मु0अ0सं0- 20/25 अन्तर्गत धारा 21/60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम मे उ0नि0 निर्मल लटवाल, चौकी प्रभारी चल्थी,मुख्य आरक्षी विकार अहमद,मुख्य आरक्षी भुवन लाल,कानि0 गौरव शर्मा शामिल रहे।