Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:10 करोड़ से अधिक की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला के पति मुख्य अभियुक्त ने किया आत्म समर्पण

नशे के खिलाफ चंपावत पुलिस की बड़ी कार्यवाही। एसपी चम्पावत अजय गणपति के निर्देश में दिनांक 12/7/25 को चंपावत पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में (5 किलो 688 ग्राम) mdma *सिंथेटिक ड्रग्स* अभियुक्ता ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर थाना बनबसा, जिला चम्पावत के कब्जे से बरामद की गई थी। जिस संबंध में थाना बनबसा में मु0 एफआईआर नंबर-67/20225 धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम ईशा आदि पंजीकृत किया गया था। दौराने पूछताछ उपरोक्त बरामदा माल MDMA ड्रग्स को राहुल पुत्र स्व0 गणेश राम निवासी ग्राम पम्पापुर थाना बनबसा जिला चम्पावत उम्र-30 वर्ष व कुनाल पुत्र राम लाल निवासी गैंडाखाली कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत द्वारा जनपद पिथौरागढ स्थित अवैध लैब में बनाया जाना तथा जनपद चंपावत पुलिस की सख्ती के कारण अभियुक्त गणों द्वारा MDMA ड्रग्स ठिकाने लगाने हेतु अभियुक्ता के पास दिया जाना प्रकाश में आया, जिसे जनपद चम्पावत पुलिस टीम द्वारा कुशल व प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त ईशा उपरोक्त के कब्जे से बरामद किया गया व मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व पूरे नेटवर्क की कमर तोड़ने हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा अभियुक्त राहुल व कुनाल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त आदेश क्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार संभावित स्थानों में दबिश दी जा रही थी। चंपावत पुलिस टीम की सख्त कार्यवाही तथा गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के दवाब में अभियुक्ता ईशा उपरोक्त के पति राहुल कुमार स्व0 गणेश राम निवासी ग्राम पम्पापुर थाना बनबसा जिला चम्पावत द्वारा दिनाँक- 13.07.2024 को थाना बनबसा में आत्मसमर्पण किया गया। चम्पावत पुलिस द्वारा विवेचनात्मक व विधि सम्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राहुल कुमार उपरोक्त के द्वारा किये गये अपराध अन्तर्गत धारा -8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के साक्ष्य पाये जाने पर दिनाँक-14.07.2025 को अभियुक्त राहुल कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त राहुल के रिमांड को स्वीकार कर अभियुक्त राहुल को न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त कुनाल पुत्र श्री राम लाल निवासी गैंडाखाली कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर टीमें गठित की गई है व मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा किये गये अपराध में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है। जनपद पुलिस लगातार उपरोक्त अपराध / अभियोग के साक्ष्य संकलन कर अपराध में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने हेतु कटिबद्ध /प्रतिबद्ध है।

पुलिस अधीक्षक चंपावत ने अपील करते हुए कहा सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई सिन्थेंटिक ड्रग बनाने हेतु कोई गोपनीय प्रयोगशाला या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे या सिन्थेंटिक ड्रग बनाने पर निकलने वाली तीव्र गंध महसूस हो तो कृपया टोल-फ्री नंबर 100/112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें।

अभियुक्त राहुल कुमार की गिरफ्तारी टीम

1-प्रभारी निरीक्षक श्री चेतन रावत (कोतवाली टनकपुर)

2-थानाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह कोरंगा (थाना-बनबसा)

3-का0 शंकर दत्त (कोतवाली टनकपुर)

4_का0 गिरीश भट्ट SOG

जरूरी खबरें