Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

: लोहाघाट:घाट पुल से बुजुर्ग ने उफनती सरयू नदी में लगाई छलांग मौके पर मौत पुलिस मौके पर 

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 5, 2024
घाट पुल से बुजुर्ग ने सरयू नदी में लगाई छलांग मौके पर मौत पुलिस मौके पर सोमवार सुबह 10:00 से 10:30 के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति नेघाट पनार सड़क मे घाट के पुराने मोटर पुल से लगभग 40 फीट नीचे बह रही सरयू नदी में छलांग लगा दी जिस कारण बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई घाट पुल के पास होटल चलाने वाले युवा श्याम सिंह सामंत ने जानकारी देते हुए बताया बुजुर्ग ने सुबह उनके होटल में खाना खाया तथा वही पर घूम रहे थे जिसके थोड़े देर बाद ही बुजुर्ग घाट के पुराने पुल की ओर गए और नदी में छलांग लगा दी बुजुर्ग को नदी में छलांग लगाने की जानकारी होने पर युवा श्याम सिंह और एक अन्य व्यक्ति बुजुर्ग की जान बचाने के लिए तुरंत नदी में पहुंचे और किसी तरह अपनी जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग को उफनती सरयू नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी इसके बाद उनके द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई घटना की सूचना मिलने पर बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के निर्देश पर एएसआई नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली एएसआई नरेश कुमार ने बताया मृतक बहादुर सिंह (74) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मेल्ट्टा बास  जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं जो मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है तथा पंचायत नामा भर सव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट मोर्चरी भेजा जाएगा मर्तक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है तथा मामले की जांच की जा रही है अब बुजुर्ग ने नदी में छलांग क्यों लगाई यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा

जरूरी खबरें