Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: किच्छा:आभूषण चोरी कर बुजुर्ग महिला की हत्या पुलिस ने महिला केयरटेकर व उसके बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 4, 2024
आभूषण चोरी कर बुजुर्ग महिला की हत्या पुलिस ने महिला केयरटेकर व उसके बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार किच्छा के पंजाबी मोहल्ले में आभूषण चोरी करने के बाद केयर टेकर ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर महिला की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। दोनों के पास से चोरी किये आभूषणों को भी बरामद किया गया है।उधम सिंह नगर के एस.एस.पी मंजूनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली में खुलासा कर बताया कि विगत दिनों पूर्व वार्ड 14 पंजाबी कॉलोनी निवासी विजयलक्ष्मी का शव संदिग्ध अवस्था में उनके कमरे से बरामद हुआ था। जांच के दौरान मामला हत्या का प्रतीत हुआ तो पुलिस टीम ने कई लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया।जांच में सामने आया कि एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड शिवम के साथ मिलकर विजयलक्ष्मी की हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अजंली केयर टेकर की भूमिका में काफी समय पहले से बुजुर्ग महिला की देखभाल कर रही थी।पुलिस ने बताया कि वह अक्सर विजयलक्ष्मी के घर अपने बॉयफ्रेंड के साथ आया-जाया करती थी। इस दौरान अजंली को जब अपने घर बनाने के लिये पैसों को जरूरत हुई तो उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ बुजुर्ग के घर से आभूषण चोरी करने की योजना बनाई। योजना के तहत दोनों विजयलक्ष्मी के घर पर पहुंच गये। उन्होंने बुजुर्ग महिला के सोने के बाद उनके गले से सोने की चेन को निकालना चाह तो वह जाग गयी। इसके बाद चोरी का विरोध करने पर दोनों ने विजयलक्ष्मी की हत्या कर दी और मौके से आभूषण लेकर फरार हो गये। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनको न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।

जरूरी खबरें