Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

: लोहाघाट:अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 5, 2024
अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में लोहाघाट के सीमांत पुल्ला क्षेत्र के बिल्दे गांव की 43 बर्ष की महिला गीता देवी पत्नी हरिश्चंद्र ने सोमवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते गांव के पास के ही जंगल में पेड़ में अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह 7:00 के लगभग जब गांव के बच्चे स्कूल जा रहे थे उनके द्वारा महिला को फांसी के फंदे में झूलते देखा इसके बाद बच्चों ने गांव के ही दुकानदार तथा सरपंच मनोज को सूचना दी जिनके द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई परिजनों के द्वारा पंचेश्वर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पंचेश्वर कोतवाली के एसओ हेमंत सिंह कठेत के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा महिला के शव को कब्जे में लिया एसओ हेमंत कठेत ने बताया महिला के सव का पंचायत भर सव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है परिजनों के मुताबिक महिला पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में चल रही थी सोमवार की सुबह भी वह घर का कामकाज कर रही थी अचानक 5 से 6:00 बजे के बीच लापता हो गई फिलहाल परिजनों के द्वारा घटना में कोई शक नहीं जताया गया है महिला के दो बच्चे हैं वहीं मामले की जांच एस आई पिंकी धामी कर रही है

जरूरी खबरें