Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:सचिन मेहरा मौत मामले में पुलिस ने चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज।

29 मार्च को पोखरी में खाई में पड़ा मिला था शव।लोहाघाट।बीते 27 मार्च को चंपावत जिले के जनकांडे गांव निवासी सचिन मेहरा (25)पुत्र प्रेम सिंह महरा अपने चचेरे भाई रविंद्र सिंह महरा के साथ खेतीखान जाने की बात कह कर बाइक से घर से निकला था लेकिन घर वापस लौटकर नहीं आया ।जबकि रवींद्र महरा देर रात घर वापस लौटकर आ गया उसके द्वारा सचिन महरा के परिजनों को सचिन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। सचिन के पिता प्रेम सिंह महरा के द्वारा 28 मार्च को पाटी थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई और 29 मार्च को सचिन का शव लोहाघाट थाना क्षेत्र के पोखरी (धूनाघाट) में सड़क के किनारे खाई में पड़ा मिला था। जिसका लोहाघाट पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया ।सचिन के पिता प्रेम सिंह महरा के द्वारा सचिन की हत्या का अंदेशा जताते हुए लोहाघाट थाने में अपने भतीजे रविंद्र सिंह महरा पर हत्या का शक जताते हुए नामजद तहरीर दी थी। इसके अलावा डीएम चंपावत व एसपी चंपावत से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी । गुरुवार को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी रविंद्र सिंह महरा के खिलाफ लोहाघाट थाने में हत्या के आरोप में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है मामले की जांच एसएसआई भुवन कोहली के द्वारा की जा रही है ।जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सचिन महरा के पिता प्रेम सिंह ने बताया सचिन के गुप्तांग व चेहरे पर काफी गंभीर चोटे थी तथा गर्दन भी टूटी हुई प्रतीत हो रही थी उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब सचिन के साथ दुर्घटना हुई थी या उसकी हत्या हुई थी यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

जरूरी खबरें