Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:दो दिन बाद भी हनुमान मंदिर से चोरी हुई घंटी बरामद न होने पर लोगों में आक्रोश 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 18, 2024
दो दिन बाद भी हनुमान मंदिर से चोरी हुई घंटी बरामद न होने पर लोगों में आक्रोश [caption id="attachment_24644" align="alignnone" width="300"] मंगलवार की देर रात लोहाघाट के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य गेट से अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 7 किलो वजनी प्राचीन घंटी को चुरा लिया गया था लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस न तो घंटी बरामद कर पाई है और ना ही चोरों का कुछ पता लगा पाई है जिस कारण लोगों व भक्तों में काफी आक्रोश है गुरुवार को क्षेत्र के सतीश बागोली , मंदिर के पुजारी जगदीशचंद्रओली,किशोरओली ,कीर्ति बगोली ,पूर्वपालिकाध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ,राजू गढ़कोटी, ज्योतिषाचार्य श्याम दत्त मुरारी आदि ने[/caption] आक्रोश जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द मंदिर से चोरी हुई घंटी का पता लगाने व चोरों को पकड़ने की मांग की है वही इस मामले को लेकर लोहाघाट नगर की जनता में काफी आक्रोश है लोग लोहाघाट पुलिस से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं लोगों ने कहा नगर के बीचो-बीच से इस प्रकार से मंदिर की घंटी चोरी हो जाना काफी गंभीर बात है  लोगों ने प्रशासन से नगर की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की वही लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने कहा पुलिस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई है तथा नगर के सीसीटीवी कैमरो को पुलिस टीम के द्वारा खंगाला जा रहा है [caption id="attachment_24647" align="alignnone" width="300"] तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा वही एसएचओ ने लोगों से अपने घरों व दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है ताकि इस प्रकार के मामले के खुलासे जल्द हो सके[/caption]

जरूरी खबरें