: लोहाघाट : सिख युवक ने होटल में सल्फास खाकर की आत्महत्या

Laxman Singh Bisht
Mon, Jul 29, 2024लोहाघाट : सिख युवक ने होटल में सल्फास खाकर की आत्महत्या
लोहाघाट के एक होटल में नानकमत्ता के सिख युवक ने होटल के कमरे से सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने सल्फास का पैकेट व गिलास बरामद किया है लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया नानकमत्ता निवासी राजवीर सिंह (26 )पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम तपेड़ा नानकमत्ता रविवार को लोहाघाट के एक होटल में रुका हुआ था सोमवार की सुबह जब देर तक सिख युवक का कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मियों को शक हुआ इसके बाद होटल कर्मियों ने अंदर देखा तो होटल के कमरे के फर्श पर
सिख युवक का सव पड़ा हुआ था होटल कर्मियों द्वारा तुरंत लोहाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी गई सूचना पर लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची एसएचओ ने बताया सव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा युवक के परिजनों को सूचित कर दिया एसएचओ ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है पुलिस ने होटल के कमरे से सल्फास वह गिलास बरामद किया है उन्होंने कहा जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है मामले की जांच एसएसआई चेतन रावत कर रहे हैं

