Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:जेसीबी लगातार रातों रात अवैध तरीके से सड़क व पेड़ काटने के दो आरोपियों पर बन अपराध दर्ज, एस डी एम के आदेश पर बन विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 5, 2023
जेसीबी लगातार रातों रात अवैध तरीके से सड़क व पेड़ काटने के दो आरोपियों पर वन अपराध दर्ज बाराकोट ब्लॉक के चांचड़ी गांव में शुक्रवार को रातों रात जेसीबी मशीन लगाकर जंगल के बीच से सड़क काटने व बन संपदा को नुकसान पहुंचाने के मामले में दो लोगों पर वन विभाग के द्वारा बन अपराध दर्ज किया गया है। अवैध रूप से सड़क काटने की शिकायत के बाद एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। विगत शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कुछ लोगों के द्वारा चांचड़ी गांव में वन पंचायत की भूमि में जेसीबी लगाकर अवैध रूप से करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क और सैंकडों पेड़ काटने की शिकायत की थी। शिकायत पर एसडीएम रिंकु बिष्ट के निर्देश पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, काली कुमाऊं के रेंजर राजेश जोशी, बाराकोट के चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने मौके में जाकर निरीक्षण किया। रेंजर जोशी ने बताया कि वन पंचायत से अवैध रूप से सड़क और पेड़ को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शील निवासी सुंदर सिंह और चामी निवासी अर्जुन के खिलाफ वन अधिनियम में वन अपराध दर्ज कर लिया है। रेंजर ने बताया कि मौके पर तीन पेड़ उखड़े हुए थे। वहीं तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि सड़क राजस्व विभाग की जमीन से काटी गई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। अभिलेखों के मिलान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही सील गांव के ग्रामीणों ने बताया उन लोगों के द्वारा सड़क नहीं काटी गई बल्कि अपने गांव को जाने वाले पैदल रास्ते को चौड़ा किया गया ग्रामीणों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं उन्होंने प्रशासन से उनके गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग करी

जरूरी खबरें