Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:चर्चित खेतीखान बैंक कर्मी दोहरे हत्याकांड में आरोपी में दोश सिद्ध 29 जुलाई को सुनाई जाएगी सजा

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 26, 2024
चर्चित खेतीखान बैंक कर्मी दोहरे हत्याकांड में आरोपी में दोश सिद्ध 29 जुलाई को सुनाई जाएगी सजा वर्ष 2018 में खेतीखान के जिला सहकारी बैंक में तैनात गार्ड खेतीखान के मानर निवासी दिनेश सिंह बोहरा ने दिनदहाड़े बैंक के कैशियर चोमैल निवासी ललित सिंह बिष्ट को बैंक के भीतर व चंपावत निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र लाल वर्मा को दुकान के बाहर गोली मार दी थी जिससे दोनों बैंक कर्मियों की मौके पर मौत हो गई थी तथा हत्यारा गार्ड बंदूक लहराता हुआ फरार हो गया था इस डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई तत्कालीन एसपी धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश पर हत्यारे गार्ड को राजस्व पुलिस व पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार किया था तथा हत्या में प्रयुक्त दो नाली बंदूक को सीज किया था तब से आरोपी जेल में बंद है तथा मामला चंपावत जिला सत्र न्यायालय में चल रहा था जिला सत्र न्यायाधीश चंपावत अनुज कुमार संगल की अदालत में 6 साल पुराने इस दौहरे हत्याकांड मामले में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद दोहरे हत्याकांड के आरोपी गार्ड दिनेश सिंह बोहरा को दोहरे हत्याकांड का दोषी पाया है आरोपी को 29 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी वही दोनों बैंक कर्मियों के परिजनों ने न्यायालय को धन्यवाद दिया है परिजनों का कहना है अदालत ने उनके साथ न्याय किया है हालांकि परिजन आरोपी को फांसी की सजा की मांग कर रहे थे

जरूरी खबरें