: मुनी की रेती पुलिस ने 15 लाख के गहनों के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, 15 लाख रुपये के जेवरात बरामद
मुनी की रेती पुलिस ने टिहरी जनपद ओर देहरादून जिलों मे चोरिया करने वाले गिरोह के एक शातिर चोर को पकड़ने मे सफलता हासिल करी है ,जो की जम्मू के कठुवा जिले का रहने वाला है, टिहरी और देहरादून मे चोरो ने एक बाद एक चोरियां कर के पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी
पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत ,सर्विलांस व सीसीटीवी के जरिये पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा है , हालांकि अभी शातिर चोर के साथी फरार हैं, पुलिस ने चोर के कब्जे से 15 लाख रुपए के जेवरात और कुछ नगदी बरामद की है
इन चोरो ने टिहरी जिले के अलग अलग जगहों पर बड़े शातिराना तरीके से चोरी की वारदातो को अंजाम दिया जाता था पुलिस के द्वारा चोर से करी पूछताछ मे 6 चोरियों का खुलासा हुआ है पुलिस टीम की सफलता पर आईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा करी


