Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

: चंपावत : देवीधुरा क्षेत्र से पुलिस ने सेंट्रो कार से 1लाख 60हजार रुपए की चरस करी बरामद, चरस तस्कर फरार पुलिस जुटी तलाश में

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 11, 2023
बुधवार को देवीधुरा हल्द्वानी रोड में देवीधुरा गधेरे के पास पाटी पुलिस को सेंट्रो कार संख्या UK03C 5952 से 1किलो605 ग्राम अवैध चरस बरामद करने में सफलता मिली है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 लाख 60हजार रुपए आंकी जा रही है लेकिन इस दौरान दोनों चरस तस्कर मौका देखकर फरार हो गए एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया वह पुलिस टीम के साथ बालिक की ओर जा रहे थे तभी सड़क किनारे उन्हें हल्द्वानी की ओर जा रही सेंट्रो  कार खराब हालत में दिखी जैसे ही पुलिस का वाहन कार सवारो की समस्या जानने के लिए रुका तो दोनों कार सवार कार छोड़कर फरार हो गए एसओ गोस्वामी ने बताया इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें पुलिस को एक बैग में रखी 1 किलो 605 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1लाख 60हजार रुपए आकी गई है एसओ गोस्वामी ने कहा तस्करी में प्रयुक्त वाहन व बरामद चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा वाहन के नंबर से वाहन स्वामी व अन्य व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है तथा दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एसओ गोस्वामी ने कहा दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

जरूरी खबरें