Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: पिरान कलियर में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पति ही निकला कातिल,चाकू से गोद गोद कर करी थी हत्या

Laxman Singh Bisht

Mon, May 22, 2023
  दस घंटों के भीतर पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा पत्नी ने तलाक होने पर तीन लाख रूपये की मांग की तो पति ने चाकू से गोदकर कर डाली हत्या प्रेम प्रंसग के चलते हुई थी दोनों की शादी बावनदर्रा धनौरी क्षेत्र को हत्यारोपी ने समझा था सुरक्षित ठिकाना कलियर थाना की धनौरी चौकी क्षेत्रांतर्गत बावनदर्रा के निकट देर रात्रि हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने दस घंटों मे खुलासा किया है।महिला की हत्या उसके पति द्वारा की गई थी।महिला अपने पति से तलाक की ऐवज मे तीन लाख रूपये की मांग कर रही थी।पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है।हत्यारोपी के पास से पुलिस ने एक चाकू और घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा खून से लथपथ कपड़े बरामद कियें है।पुलिस ने हत्यारोपी पति के विरुद्ध संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट मे पेश किया,जहां से उसें जेल भेजा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करतें हुए बताया कि सुहैल पुत्र असगर निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश करीब पांच वर्ष पूर्व सिड़कुल क्षेत्र मे काम करता था और इस दौरान सुहैल की मुलाकात तसगिरा उर्फ सकीना नामक महिला से हुई थी और इन दोनों की मुलाकात इतनी बढी़ की दोनों मे प्रेम प्रंसग हो गया था।प्रेम प्रंसग के चलते सुहैल ने अपने परिजनों की बिना इजाजत के उक्त महिला से शादी कर ली थी।जबकि महिला पहलें से ही शादीशुदा थी।शादी के कुछ दिनों बाद घर चलाने को लेकर दोनों मे मनमुटाव रहना लगा। मनमुटाव इतना बढा की पति ने सकीना को तलाक दे दिया।तलाक होने के बाद सकीना अलग होने की ऐवज मे पति से तीन लाख रूपये की मांग कर रही थी और रूपये नही देने पर अंजाम भुगतने की पति को धमकी दे रही थी। जबकि महिला के तीन बच्चे थे।पत्नी की धमकी देने के बाद सुहैल ने सकीना को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और गंत रात्रि सुहैल अपनी पत्नी सकीना और नौ वर्षीय बेटी को कलियर मे जियारत के बाहने लेकर आया।कलियर मे घुमने के बाद सुहैल पत्नी को बावनदर्रा धनौरी लेकर गया और वहा पर उसनें मौका देखकर अपनी पत्नी सकीना को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और वह अपनी नौ वर्षीय पुत्री को लेकर फरार हो गया।पुलिस ने हत्यारोपी पति को दस घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व खून मे लथपथ कपडे बरामद कियें है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट मे पेश किया,जहां से उसें जेल भेजा गया है।उक्त मामले के खुलासे के बाद पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

जरूरी खबरें