रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रूद्रपुर:बॉक्सिंग कोच पर नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ के आरोप पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज।

गुरु शिष्या के रिश्ते को किया शर्मसार ।पूर्व में हल्द्वानी में कराटे कोच/ हरिद्वार में एथलेटिक्स कोच भी अपनी शिष्याओ के साथ दुष्कर्म के मामले में जा चुके है जेल।उधम सिंह नगर जिले में बॉक्सिंग सीखने जाने वाली नाबालिग बहनों के साथ उन्हीं के बॉक्सिंग कोच के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।प्रदेश में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में एक बॉक्सिंग कोच पर अपनी ही नाबालिग शिष्याओ के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे है।। मामले में नाबालिग बहनों के पिता के द्वारा पुलिस मे तहरीर दी है।तहरीर में पिता ने आरोप लगाए है कि उसकी दोनो बेटिया पिछले एक साल से बॉक्सिंग सीखने जाती है लेकिन कुछ समय से वह बॉक्सिंग क्लास जाने से मना कर रही थी। पिता ने तहरीर में यह भी बताया जब मां ने दोनों बेटियों से पूछा तो दोनों ने रोते हुए बताया 28 अप्रैल को उनके बॉक्सिंग कोच ने उनके साथ छेड़छाड़ व गंदी हरकत की थी। कहा जब उनके द्वारा बॉक्सिंग कोच की हरकत का विरोध किया तो आरोपी कोच ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बेटियों की आपबीती सुन मां-बाप दंग रह गए।पिता ने पंतनगर थाने में आरोपी बॉक्सिंग कोच के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बॉक्सिंग कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सी0ओ पंतनगर डीआर वर्मा ने बताया कि नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांचशुरू कर दी है। मालूम हो पूर्व में हल्द्वानी में एक कराटे कोच तथा हरिद्वार में एथलेटिक्स कोच भी अपनी शिष्याओ के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। जिनके कंधों में बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है वही उनका भविष्य अंधकार में बना रहे हैं।कुल मिलाकर बेटियां अब कहीं भी सुरक्षित नहीं है। चाहे वह स्पोर्ट्स क्लास हो ,कोचिंग क्लास हो या डांस क्लास आए दिन इस प्रकार के गंभीर मामले सामने नजर आ ही जाते। जिन पर अभिभावक विश्वास करते हैं ।वही उनके साथ विश्वासघात करते हैं।