Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: उधम सिंह नगर:अवैध मदरसे में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी मोलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,जिन्न का डर दिखा कर बच्चियों से करता था छेड़छाड़

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 25, 2024
अवैध मदरसे में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी मोलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मे मस्जिद में चल रहे अवैध मदरसे में मौलवी द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने ओर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मौलवी शब्बीर रजा निवासी डाँग(पीलीभीत) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में चार ओर बच्चियों के साथ मौलवी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है । एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि 17 अगस्त को एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि मलशी गांव की मस्जिद के मौलवी शब्बीर रजा द्वारा मस्जिद में अवैध रूप से मदरसा बनाया गया है। जिसमें वह उर्दू की तालीम देता था। जहा पर गांव के बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद उर्दू की तालीम लेने जाते थे। कुछ घंटे तालीम देने के बाद वह बड़े बच्चों को घर भेज देता था ओर छोटे बच्चों को अपने कमरे में ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ ओर अश्लील वीडियो दिखाता था। पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी को मलशी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पीड़िता सहित चार ओर नाबालिग सामने आए है जिनके साथ भी मौलवी द्वारा छेड़छाड़ की गई है।एसएसपी ने बताया जांच के दौरान चार ओर बच्चियों के साथ आरोपी मौलवी द्वारा छेड़छाड़ की गई है। पांचों नाबालिगो के वीडियो ग्राफी बयान दर्ज किए गए है। आरोपी मौलवी बच्चों का यौन शोषण करता था। उन्होंने सीडब्ल्यूसी टीम को घटना से अवगत करा कर गांव पहुंच कर काउंसलिंग करने का अनुरोध किया है। एस एस पी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मौलवी दो माह पूर्व ही मस्जिद में आया था। तब से ही वह नाबालिग बच्चों के साथ छेड़छाड़ ओर उन्हे अश्लील वीडियो दिखा रहा था।आरोपी मौलवी दोपहर बाद बड़े बच्चों को घर भेज देता था ओर उसके बाद बच्चियों को कमरे में ले जा कर उनके साथ छेड़छाड़ ओर अश्लील वीडियो दिखाता था। आरोपी मौलवी बच्चों को डराता था अगर वह छेड़छाड़ की बात किसी को बताएंगे तो वह डिब्बे से जिन निकाल कर उनके माता पिता को मरवा देगा।

जरूरी खबरें