: किच्छा:पत्नी पर शक के चलते पति ने काट दिया पत्नी का गला
Sun, Jun 23, 2024
पत्नी पर शक के चलते पति ने काट दिया पत्नी का गला
उधम सिंह नगर के किच्छा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं यहाँ एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। आरोपी युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिस चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।उधम सिंह नगर के किच्छा शहर में रहने वाले अशोक का 9 साल पहले महतोष मोड निवासी पूनम से विवाह हुआ था। विवाह के बाद सब ठीकठाक था लेकिन उसके बाद अशोक अपनी पत्नी पूनम के चरित्र पर शक करने लगा। जिस कारण दंपत्ति के बीच विवाद होने लगा। इधर दोनों के बीच विवाद खत्म करने के उद्देश्य से अशोक की बहन धनवंती अपने भाई और भाभी को अपने घर ले आई थी।
शनिवार को जब धनवंति और उसका पति तेजपाल काम करने चले गए तो घर पर दोनो पति पत्नी अकेले रह गए तब अशोक ने पूनम का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। शाम को जब धनवंती घर पहुंची तो उसे पूनम का शव कमरे में पड़ा मिला। उसके बाद सूचना पुलिस और मृतका पूनम के परिजनों को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है। किच्छा के सीओ बहादुर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

: महिला अधिकारी से सम्मोहित कर लूट
Tue, Jun 18, 2024
महिला अधिकारी से सम्मोहित कर लूट
पंतनगर थाना क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग में प्रशासनिक पद पर तैनात महिला अधिकारी को सम्मोहित कर लूटने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सोपी तहरीर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रुद्रपुर के कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल ने बताया की 16 जून की शाम वह कार्यालय बंद कर कार्यालय में तैनात गीता रौतेला के साथ घर जा रही थी। जब वह बस के इंतजार में 46वी पीएसी गेट के पास खड़ी थी तभी उनके पास एक व्यक्ति आकर खड़ा हो गया ।इस दौरान रुद्रपुर से आ रही एक कार में उस व्यक्ति द्वारा लिफ्ट मांगी है और उन्हें भी सीट खाली होने की बात कह कर उन्हें भी चलने को कहा । कार चालक ने खुद को पुलिस में होने की बात बताते हुए उन्हें विश्वास में ले लिया। जिसके बाद कार चालक ने उन्हें सम्मोहित कर उनसे दो जोड़े कान के कुंडल, सोने की चैन, मोबाइल फोन और नगदी लूट ली। बाद में दोनों आरोपी उन्हें हल्द्वानी रोड के संजय वन के पास उतार कर हल्द्वानी की और भाग गए।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि इस मामले में थाना पंतनगर पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

: खटीमा:संदिग्ध हालत में मिला बन दरोगा का सव पुलिस जुटी जांच में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Mon, Jun 17, 2024
संदिग्ध हालत में मिला बन दरोगा का सव पुलिस जुटी जांच में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
खटीमा के किलपुरा बन रेंज में शारदा रेंज टनकपुर के वन दरोगा का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। परिजनों व वन कर्मियों ने शरीर में चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई है। मृतक वन दरोगा शनिवार को दोपहर से लापता थे। जानकारी के अनुसार शारदा रेंज टनकपुर की कलौनिया चौकी में तैनात वन दरोगा निवासी नया गांव कटान चोरगलिया दीप चंद्र उप्रेती (47) पुत्र पूरन चंद्र उप्रेती रविवार को जंगल के रास्ते से घरेलू का रोजमर्रा का सामान लेने के लिए बिरिया मझोला आए थे, उनके साथ में फायर वाचर सुभाष चंद्र जोशी भी था। प्यास लगने पर दरोगा दीप चंद्र उप्रेती रास्ते में बैठ गए और वाचर को पानी लेने भेज दिया।
वही जब वाचर सुभाष वापस आया तो दरोगा उप्रेती वहां मौजूद नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद जब वाचर सुभाष को वह नहीं मिले तो उन्होंने इसकी सूचना आसपास मौजूद सेनापानी चौकी स्टाफ को दी। जहां से सूचना शारदा रेंज टनकपुर रेंजर पूरन चंद्र जोशी को दी गई। रेंजर जोशी ने एक टीम मौके पर भेज खोजबीन की, लेकिन दीप चंद्र उप्रेती का कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह किलपुरा रेंज के वनकर्मी जंगल में गश्त कर रहे थे, इस दौरान सुबह चार बजे वन कर्मियों को प्लाट नंबर 2ए दोगाड़ी सेक्शन किलपुरा रेंज में वन दरोगा उप्रेती का शव दिखाई दिया। शव देखने पर शरीर में चोट के निशान बताए जा रहे हैं।
वन विभाग ने सूचना सीओ विमल रावत व कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी को दी। सूचना मिलने पर सीओ पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।