Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

: पिथोरागढ़:एसबीआई से 23 लाख रुपए चोरी कर नेपाल भाग रहा नेपाली युवक धारचूला बॉर्डर पर हुआ गिरफ्तार मुवानी एसबीआई की खिड़की तोड़ चोरी किए थे 23 लाख रुपए

Laxman Singh Bisht

Sat, Jul 27, 2024
एसबीआई से 23 लाख रुपए चोरी कर नेपाल भाग रहा नेपाली युवक धारचूला बॉर्डर पर हुआ गिरफ्तार मुवानी एसबीआई की खिड़की तोड़ चोरी किए थे 23 लाख रुपए एस0एस0बी0 धारचूला द्वारा भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल पर चैकिंग के दौरान एक नेपाली युवक को एक बक्से व दो मोबाइल के साथ पकड़ा। चैक करने पर बक्से से 22 लाख 45 हज़ार भारतीय रुपया बरामद हुआ। एस0एस0बी0 द्वारा पूछताछ करने पर उस नेपाली युवक ने अपना नाम नवीन धामी बताया तथा मोबाइल के बारे में पूछने पर उसने मोबाइल कस्बा मुवानी थाना थल क्षेत्र के एक सुनार की दुकान से चोरी करना बताया। बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर उक्त युवक द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके पश्चात एस0एस0बी0 द्वारा उक्त युवक को बरामद रूपयों व मोबाइल के साथ अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु, थाना धारचूला के सुपुर्द किया गया। बरामद मोबाइल के सम्बन्ध में थाना थल को अवगत कराकर वैधानिक कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ की गई। क्योंकि बरामद नगदी काफी बड़ी मात्रा में थी अतः इसकी गंभीरता को देखते हुए उक्त मामले का खुलासा करने हेतु, एस0पी0 पिथोरागढ़ रेखा यादव, द्वारा सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में तत्काल एक टीम का गठन किया गया । अभियुक्त से बरामद मोबाइल के संपर्क नम्बरों की कॉल डिटेल निकलवाई गई, तथा घटना करने के पश्चात अभियुक्त जहां-जहां रुका था उन जगहों के लगभग 80 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरे खंगाले गये । अभियुक्त बार-बार अपने बयान बदल रहा था परन्तु शख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसने इन रुपयों को 23 जुलाई की रात्रि कस्बा मुवानी के भारतीय स्टेट बैंक से चोरी किये थे । उक्त अभियुक्त के बयान के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक कस्बा मुवानी के शाखा प्रबंधक से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा 22.07.2024 की रात्रि में उनके बैंक से 23 लाख 16000 रुपए चोरी किया जाना अवगत कराया गया। शाखा प्रबंधक सुशील कुमार से इस चोरी के संबंध में मुकदमा पंजीकृत नहीं कराए जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ तकनीकी कमियों के कारण, तत्काल मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया जा सका तथा अब इस संबंध में थाना थल में मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की कार्यवाही प्रचलित है। लेकिन जनता बैंक मैनेजर की कार्यप्रणाली पर संदेह जाता रही है आखिर मैनेजर ने इतनी बड़ी चोरी की घटना को तीन दिन तक पुलिस से कैसे छुपाया वहीं पुलिस नेपाली युवक के दुस्साहस को देखकर हैरान है अगर युवक बॉर्डर को पार कर जाता तो फिर शायद ही पुलिस के हफ्ते चढ़ पता लेकिन एसएसबी ने युवक के मंसूबों को परवान नहीं चढ़ने दिया अभियुक्त- नवीन धामी निवासी दलसे लेखान, मार्मा जिला दार्चुला नेपाल का रहने वााला है जिसके पास से  22 लाख 45 हजार रूपये बरामद हुए। मामले का खुलाशा करने वाली पुलिस टीम मे 1-प्रभारी निरीक्षक धारचूला  विजेन्द्र शाह, 2-थानाध्यक्ष थल  अम्बी राम3-थानाध्यक्ष जाजरदेवल  प्रकाश पाण्डे 4-प्रभारी एस0ओ0जी0  मनोज पाण्डे, उ0नि0 प्रदीप कुमार, महिला उ0नि0 मेघा शर्मा, का0 कमल तुलेरा (सर्विलांस) सामिल रहे

जरूरी खबरें