रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:रा0 नर्सिंग कॉलेज में दो दिवसीय चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग कार्यशाला का आयोजन
रा0 नर्सिंग कॉलेज में दो दिवसीय चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग कार्यशाला का आयोजन
राजकीय नर्सिंग कॉलेज चम्पावत में 12 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक दो दिवसीय चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. अजय आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत डा. देवेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इन्द्रजीत पाण्डे, डा. मंजू चुगानी तथा कॉलेज की प्राचार्या एवं चेयरपर्सन डा. रश्मि रावत तथा आयोजन सचिव श्रीमती ज्योति गोदियाल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।कार्यशाला में देशभर के प्रतिष्ठित अस्पतालों और नर्सिंग कॉलेजों से आए विशेषज्ञ वक्ता ने सहभागिता की। उन्होंने विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग विषय से संबंधित नवीनतम जानकारियाँ दीं तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।इस अवसर कॉलेज के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे एवं राजकीय नर्सिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और कार्यशाला से महत्वपूर्ण अनुभव एवं ज्ञान अर्जित किया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन एवं कौशल विकास की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।