Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: चंपावत:लंपी वायरस की चपेट में आए पीड़ित पशु स्वामियों को जल्द सीएम देंगे राहत भाजपा कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडेय ने सीएम से मिलकर उन्हें दिया ज्ञापन।

Laxman Singh Bisht

Sat, Jul 29, 2023
लंपी वायरस से चंपावत जिले में पशुधन को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए सीएम पुष्कर धामी ने पीड़ितों को सहायता करने का भरोसा दिया है।भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जिले में लंपी वायरस से हुए भारी नुकसान की जानकारी देते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में  पांडेय ने कहा है कि वायरस ने जिले के दुग्ध उत्पादकों की कमर तोड़ कर रख दी है। दुग्ध उत्पादन जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक सशक्त माध्यम रहा है। चंपावत को मॉडल जिला बनाने के क्रम में इस व्यवसाय को और विकसित किया जा रहा है। उन्होंने वायरस को महामारी घोषित कर आपदा मद से प्रत्येक पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर उन्हें राहत देने की मांग की। सीएम ने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर पर समिति गठित की गई है जो मृतक पशुओं का सही आंकड़ा एकत्रित कर रही है। जिन पशुओं का बीमा नहीं है उन्हें राज्य सरकार की ओर से मदद दी जाएगी। पांडेय ने जिले में जिला अधिकारी व उप जिलाधिकारियों के पद रिक्त होने से पैदा हो रही नागरिक समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जिले को ऐसे उत्साही डीएम की आवश्यकता है जो चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए रात दिन ऐसे कार्य करें कि आज जिले के विकास के लिए क्या किया है और कल क्या किया जाना है? सीएम ने शीघ्र चंपावत में तेजतर्रार डीएम की नियुक्ति करने की भी बात कही तथा चंपावत को मॉडल जिला बनाने में सभी से सकारात्मक सहयोग की अपील की।

जरूरी खबरें